Internet : Interesting Facts
प्रस्तुति-- रूही सिन्हा ,जूही सिन्हा
“इंटरनेट” ………………….. बस नाम ही काफी है| आज इंटरनेट के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती| अगर इंटरनेट नहीं होता तो आज आप यह लेख भी नहीं पढ़ पा रहे होते| इंटरनेट ने कुछ ही वर्षों में सब कुछ बदल डाला है और इंटरनेट के इस प्रभाव को शब्दों द्वारा नहीं समझा जा सकता| इसीलिए आज मैं हैप्पीहिंदी.कॉम पर इंटरनेट से जुड़े कुछ रोचक तथ्य (Rochak Tathya) एंव मजेदार आंकड़े (Amazing Stats) प्रस्तुत कर रहा हूँ:
इंटरनेट एंव सोशल मीडिया का इतिहास
History of Internet and Social Media
आज से 30 वर्ष पहले हमारी जिंदगी में इंटरनेट (Internet) नाम का कोई जादुई जिन्न नहीं था और करीब 10-12 वर्ष पहले तक फेसबुक, ट्विटर, यू टयूब, इन्स्टाग्राम और स्काइप जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट्स भी नहीं थी|तब हम ई मेल की जगह ख़त भेजा करते थे और हमें गलियों में कम से कम एक बार तो डाकिया नजर आ ही जाता था| अब तो डाकिये को डाक लाए हुए कई महीने बीत गए|
तब ज्यादातर गलियों में गप्पें मारता हुए लोग नजर आ ही जाते थे| आज कल उन “गप्पों” ने “चैटिंग” का रूप ले लिया है और ज्यादातर गलियां सूनी नजर आती है क्योंकि सारे लोग व्हाट्स एप एंव फेसबुक पर व्यस्त है|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें