·
प्रस्तुति-- रूही सिन्हा
11. इस्लामिक स्वर्णकाल में वैज्ञानिक को मिलने वाला धन उतना था जितना वर्तमान के प्रोफेशनल एथलिट कमाते हैं।
प्रस्तुति-- रूही सिन्हा
11. इस्लामिक स्वर्णकाल में वैज्ञानिक को मिलने वाला धन उतना था जितना वर्तमान के प्रोफेशनल एथलिट कमाते हैं।
·
साल 2000 में हुए एक शोध के अनुसार, किसी भी इंसान के ध्यान में रहने का वक्त 12 सेकंड
का होता था। 2013 में यह वक्त 8 सेकंड
का हो गया।
·
13. ऐसे लोग जिनके साथी बचपन में उन्हें बहुत
अधिक परेशान करते हैं, उनके बड़े होकर मोटापे और दिल की
बीमारियों के शिकार होने की आशंकाएं अधिक होती हैं।
·
15. कॉफी में होने वाला अलग स्वाद कॉफी बीज
में पाए जाने वाले एक खास प्रकार के तेल कैफेऑल के कारण होता है जिसका कॉफी बीज
में प्रतिशत 0.5 होता है।
·
16. ऐसा माना जाता है कि रशियन लोग अमेरिकन
लोगों के मुकाबले कम हंसते हैं क्योंकि रशिया में एक कहावत है जिसके अनुसार बिना
कारण के हंसना बेवकूफी की निशानी है।
·
17. जानवरों में सबसे तेज आवाज नील व्हेल की
होती है। नीली व्हेल को 800 किलोमीटर दूर से भी सुना जा सकता
है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें