सोहराब मोदी .....( जन्मदिन विशेष - 02 नवंबर 1897 )
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
फिल्मी अलोचक भी मानते है की प्रभावशाली एतिहसिक फिल्में बनाने में सोहराब मोदी के कौशल का कोई भी मुकाबला नही सकता है उन्होंने 1935 में 'स्टेज फ़िल्म कंपनी' की स्थापना की थी 1936 में स्टेज फ़िल्म कंपनी 'मिनर्वा मूवीटोन ' हो गयी और इसका प्रतीक चिह्न 'शेर' हो गया। प्राचीन रोम के ग्रंथो में कला और व्यवसाय की देवी को "मिनर्वा "के नाम से जाना जाता है इसी मिनर्वा मूवीटोन बैनर के तले उन्होंने ' पुकार ' (1939) का निर्माण किया जो इतिहास बन गई सोहराब मोदी की 'पुकार' देश की पहली ऐतिहासिक कथानक वाली फिल्म थी। फिल्म रिकॉर्ड आठ महीने में बनकर तैयार हो गई कमाल अमरोही के साथ सोहराब मोदी की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया था फिल्म 'पुकार की ओपनिंग चौंधिया देने वाली थी। मैटिनी शो के लिए सुबह दस बजे से कतार लग जाती थी,अमरोही की लिखी फिल्म 'पुकार- द ग्रेट मुगल' को लोगों ने हाथों-हाथ लिया .........आप 'पुकार ' में सोहराब मोदी और अभिनेता चंद्रमोहन की शानदार अवाज़ को आँखे बंद करके महसूस कर सकते महान अभिनेता 'सोहराब मोदी' की संवाद अदायगी के सामने चंद्रमोहन अपने आप को एक अच्छा अभिनेता साबित करने मे सफल रहे हैं दोनों जब भी एक साथ परदे पर आते है अपने संवादों से समां बांध देते है 'पुकार' अपने समय की एक बेहद सफल फिल्म है....
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
पवन मेहरा
[#ब्लॉग_सुहानी_यादें_बीते_सुनहरे_दौर_की](https://www.facebook.com/hashtag/%E0%A4%AC%E0%A5%8D%E0%A4%B2%E0%A5%89%E0%A4%97_%E0%A4%B8%E0%A5%81%E0%A4%B9%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A5%80_%E0%A4%AF%E0%A4%BE%E0%A4%A6%E0%A5%87%E0%A4%82_%E0%A4%AC%E0%A5%80%E0%A4%A4%E0%A5%87_%E0%A4%B8%E0%A5%81%E0%A4%A8%E0%A4%B9%E0%A4%B0%E0%A5%87_%E0%A4%A6%E0%A5%8C%E0%A4%B0_%E0%A4%95%E0%A5%80?__eep__=6&source=feed_text&epa=HASHTAG&__xts__[0]=68.ARCUdG_cA8b3uYyD5t-8YvAl9pf80zCwNxzT5nSVAiMbkNAUwtA6ajT2mRfwUIWmUZWxOzBdFb4AI8tw8a9Mq__NugQhdbWJPIzLZ715lxaghAQhH3l6z05y1fWIWuOwskR2oiRfkON8jbFJID8_61KkilJ7uMP1qqpIurpGvQDlltV4MEFtWA4wQW50gUL9YSBoNNvoNz2zxs24udLiyphZsXhY4gVpPveaAqoEAHt1038IA4aAHthFCa1-JE7gWPmW1Nn_9QXOBvaZiA0rFkB_6VKODSNDgPMZzbtue6nNvtV8Lwcy5TeWjUekQk7JOk1di6xAeiq_oBKJwt3O4Jc3vA&__tn__=*NK-R) ✍️
https://suhaniyadain2020.blogspot.com/2018/05/1939.html
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें