शनिवार, 20 मार्च 2021

संजीव कुमार / खिलौना जानकर तुम...

 .अभिनय के जादूगर  संजीव कुमार


#संजीव_कुमार का महज 47 की #उम्र में साल 1984 में हार्ट अटैक से निधन हो गया था। संजीव कुमार को दो बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला। साल 1960 में आई फिल्म  '#हम_हिंदुस्तानी' संजीव कुमार की पहली #फिल्म थी। संजीव कुमार को हमेशा इस बात का डर रहता था कि वो जल्दी ही दुनिया को अलविदा कह देंगे इसके पीछे उनका एक #डर था जो उनके मन में बैठ गया था। 

दरअसल संजीव कुमार के घर सभी मर्दों ने 50 से कम उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया था ऐसे में संजीव कुमार को भी यही लगता था कि वो भी 50 से कम उम्र में ही दुनिया को #अलविदा कह देंगे। संजीव कुमार और #जया बच्चन की जोड़ी एक समय बहुत हिट रही। संजीव कुमार ही ऐसे एक्टर थे जिनके साथ जया ने पति से लेकर ससुर तक के रोल किए। जैसे फिल्म कोशिश में #पति का रोल, अनामिका में #प्रेमी का किरदार, शोले में #ससुर का रोल और सिलसिला में #भाई का रोल.

सूरत से बंबई आकर थिएटर के जरिए अपनी अदाकारी की पहचान बनाने वाले #हरिभाई #जरीवाला आज जिंदा होते तो 81 साल के होते। अपने करियर के बेहतरीन दौर में महज 47 साल की उम्र में टूटा दिल लेकर दुनिया से चले गए ...

 उनके निधन के आठ साल बाद तक फिल्म #निर्माता उनकी फिल्में रिलीज करते रहे। दुनिया भर में फैले भारतीय उन्हें आज भी #दमदार अदाकारी का #प्रतीक मानते हैं।”


💐💐

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें