गुरुवार, 18 मार्च 2021

हर भूमिका मे माहिर राशिद खान

 चरित्र की पृष्ठभूमि चाहे ग्रामीण हो या शहरी, हास्य बोध से लबालब भरा उजला चरित्र हो या खलनायिकी के धुएँ के पीछे धुंधला सा दिखाई देता गहरे रंग का चरित्र हो, सहायक की भूमिका हो या एक मित्र की या एक दुश्मन की, शराफत की चाशनी में डूबा किरदार हो या बदमाशी की कड़वाहट ज़ुबान पर चढ़ाये रखने वाला किरदार हो, एक छोटे कद के दुबले पतले कलाकार ने नवकेतन फिल्म्स की फिल्मों और देव आनंद की बाहर की अन्य फिल्मों में देव साब का भरपूर साथ निभाया हिन्दी सिनेमा के पर्दे पर| देव साब की गजब की स्क्रीन प्रेजेंस के बावजूद तीखे नाक नक्श वाले कलाकार – राशिद खान, को दर्शकों ने हमेशा ही नोटिस किया होगा और वर्तमान दौर की दर्शकों की पीढ़ी भी जब जब देव आनंद की श्वेत श्याम फिल्में देखती होगी या देखेगी वह भी इस बात पर ध्यान जरूर देगी कि यह एक कलाकार देव साब की लगभग हर पुरानी फिल्म का हिस्सा है| बहुत से कलाकार का नाम भी खोजेंगे| 


राशिद खान नवकेतन फिल्म्स के इतने अहम हिस्सा बन गए थे और देव साब के नजदीकी साथी कि उनके देहांत पर देव साब ने अपनी उस वक्त बनाई जा रही फिल्म के शूटिंग रोक कर नवकेतन में अवकाश घोषित करके अपने साथी को श्रद्धांजलि दी थी| 


#DevAnand #RashidKhan #Rasheedkhan #NavketanFilms #Baazi #HumDono #BambaiKaBabu #TereGharKeSamne #KalaBazar

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें