नेशनल कैडेट कोर में अक्सर लोगों को कन्फ्यूजन होती है.
नई दिल्लीः Difference Between Scout Guide and NCC: देश में कई तरह के स्टूडेंट विंग एक्टिव हैं, जो अपने-अपने लेवल पर सामाजिक कार्य और लोगों की सहायता करते हैं. भारत स्काउट & गाइड और नेशनल कैडेट कोर (NCC) भी इन्हीं तरह के स्टूडेंट विंग का पार्ट हैं. लेकिन लोगों को अक्सर दोनों के बीच के अंतर और मतलब में कन्फ्यूजन रहती है. ऐसे में हम यहां आपको बताने जा रहे हैं भारत स्काउट & गाइड और NCC के बीच का डिफरेंस.
भारत स्काउट गाइड (BS&G)
BS&G (भारत स्काउट्स एंड गाइड्स) देश का नेशनल स्काउंटिंग एंड गाइडिंग असोसिएशन है.
स्काउटिंग की स्थापना 1909 और गाइडिंग की स्थापना 1911 में हुई थी.
BS&G का उद्देश्य अच्छी नागरिकता का विकास करना है, उद्देश्य चार हिस्सों में डिवाइडेड हैं. पहला- चरित्र निर्माण, दूसरा ध्वनि स्वास्थ्य की आदतों का विकास, तीसरा- हस्तकला व कौशल का निर्माण और चौथा- कुशलता से सेवा की भावना का विकास करना.
BS&G में जिम्मेदारी और भरोसेमंद स्नेह की भावना का विकास होने के साथ ही अभ्यर्थियों में आत्म-नियंत्रण, आत्मनिर्भरता और निर्णय लेने जैसे गुणों का विकास भी होता है.
BS&G का आदर्श वाक्य है- 'तैयार रहो'
BS&G का झंडा डार्क नीले कलर का होता है, अशोक चक्र नीले कलर में होता है और सेंटर में पीला रंग भी होता है.
एक स्काउट & गाइड में 9 गुण होते हैं. एक स्काउट भरोसेमंद, वफादार, विनम्र, सभी का दोस्त व सभी स्काउट का भाई/बहन, जानवरों का दोस्त व प्रकृति प्रेमी, अनुशासित व पब्लिक संपत्ति की रक्षा करने वाला, साहसी, मितव्ययी और विचार, शब्द व कर्म में शुद्ध होता है.
यह भी पढ़ेंः- Knowledge: 16 साल के सचिन ने पहले मैच में बनाए थे 15 रन; यहां जानें क्रिकेट के ऐसे ही 5 Unknown Facts
नेशनल कैडेट कोर (NCC)
NCC भारतीय सैन्य कैडेट कोर के तहत आने वाली एक स्टूडेंट विंग है.
NCC का फुल फॉर्म राष्ट्रीय कैडेट कोर (National Cadet Corps) है.
NCC की शुरुआत 16 जुलाई 1948 को हुई.
NCC के तहत स्टूडेंट्स को सैन्य ज्ञान दिया जाता है.
भारत के स्कूल और कॉलेज स्टूडेंट्स NCC जॉइन कर सकते हैं. 12 से 26 साल तक के अभ्यर्थी इसमें शामिल हो सकते हैं.
NCC जॉइन करने के लिए स्टूडेंट्स का मेंटल और फिजिकल रूप से फिट होना भी जरूरी है.
NCC अभ्यर्थियों को आर्मी लेवल के अधिकारी ट्रेनिंग देते हैं.
NCC का स्लोगन है- एकता और अनुशासन.
NCC सर्टिफिकेट के लिए हर साल एग्जाम होते हैं, जिसके तहत A, B और C सर्टिफिकेट दिया जाता है.
NCC के झंडे में तीन कलर होते हैं, पहला लाल, दूसरा नाीला और तीसरा आसमानी. झंडे के बीच गेहूं की Ring बनी होती है, इसमें गोल्डन रंग में NCC का स्लोगन लिखा होता है.
NCC अभ्यर्थी में चार गुण होते हैं. चेहरे पर मुस्कान, समय की कीमत करना, गलतियों के बिना कड़ी मेहनत करना और किसी भी परिस्थिति में बहाने नहीं बनाना व झूठ भी नहीं बोलना.
NCC के तहत सेना की भर्ती परीक्षा में छूट दी जाती है. लेकिन अभ्यर्थियों को सेना की निर्धारित एलिजिबिलिटी को पार करना जरूरी है.
यह भी पढ़ेंः- Knowledge: ऑस्ट्रेलियन प्लेयर्स ने जूते में BEER पी कर मनाया जश्न! जानें इस ट्रेडिशन के बारे में सबकुछ
WATCH LIVE TV
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें