भारत
को अगर हम चमत्कारों वाला देश कहें तो कुछ गलत नहीं होगा. यहां आपको
गांव-गांव में चमत्कार नज़र आ जायेंगे. यहां चमत्कारों का आधार होती है
आस्था. वो आस्था जो हर अनजान को भी अपना बना देती है. वो आस्था जो कश्मीर
से कन्याकुमारी तक पाई जाती है. वो आस्था जो अजमेर की दरगाह शरीफ़ से
केदारनाथ के पहाड़ों तक फैली है.
Source: ajabgjab
इस आस्था में वो शक्ति है, जो असीम ताकत को जन्म देती है. वो ताकत जिससे
चमत्कार होते हैं. ऐसा ही एक चमत्कार आपको देखने को मिलेगा आंध्रप्रदेश के
लेपाक्षी मन्दिर में. लेपाक्षी मन्दिर को 'हैंगिंग टेम्पल' भी कहा जाता
है. यह विशाल मन्दिर 70 खम्भों पर टिका हुआ है, जिसमें से एक खम्भा हवा में
लटका हुआ है.
मन्दिर के नाम से जुड़ी है रोचक घटना
Source: akhandbharatnews
इस मन्दिर के लेपाक्षी नाम के पीछे एक रोचक कहानी है. भगवान श्री राम
अपने वनवास के दौरान लक्ष्मण और माता सीता के साथ यहां आए थे. जब रावण मां
सीता का अपहरण करके लंका ले जा रहा था, उसी समय जटायु ने रावण को रोककर
उससे युद्ध किया था. जटायु युद्ध में घायल होकर इसी स्थान पर गिरा था. जब
सीता की तलाश में राम यहां पहुंचे, तो उन्होंने 'ले पाक्षी' कहते हुए घायल
जटायु को अपने गले लगा लिया था. ले पाक्षी एक तेलुगु शब्द है, जिसका मतलब
होता है 'उठो पक्षी'. बाद में इस स्थान पर भगवान शिव, विष्णु और वीरभद्र के
लिए मन्दिर बनाये गये.
Source: ajabgjab
इतिहासकारों के अनुसार, इस मन्दिर को 1583 में विजयनगर साम्राज्य के
राजा की सेवा में काम करने वाले दो भाइयों विरुपन्ना और वीरन्नाने ने बनाया
था. प्राचीन ग्रंथों के मुताबिक, इस चमत्कारिक मन्दिर को ऋषि अगस्तय ने
बनवाया था.
रामपदम
Source: firkee
मन्दिर में रामपदम भी एक विशेष आकर्षण है. मान्यता के अनुसार, यह भगवान
श्री राम के पांव के निशान हैं. कुछ लोग इन्हें माता सीता के पांव के निशान
भी मानते हैं.
अंग्रेजों ने की थी इस मन्दिर का रहस्य जानने की कोशिश
Source: ajabgjab
एक अंग्रेज इंजीनियर ने इस मन्दिर का रहस्य जानने के लिए इसे तोड़ने का
प्रयास भी किया था. उस समय इस मन्दिर के खंभों के हवा में झूलने की खूब
चर्चा हुई थी. यहां आने वाले भक्तों का मानना है कि इन झूलते हुए खम्भों के
नीचे से कपड़ा निकालने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है.
कई अन्य आकर्षण भी है यहां
Source: ajabgjab
इस मन्दिर में एक ही पत्थर से बनी नंदी की विशाल प्रतिमा भी है.
Source: firkee
इसके अलावा यहां ग्रेनाइट से बनी विशाल नागलिंग प्रतिमा भी है. इस
प्रतिमा में एक शिवलिंग के ऊपर सात फन वाला नाग अपना फन फैलाये बैठा है.
यहां शिवकाल में प्रयोग में लिए गये बर्तनों के निशान भी मौजूद है.
इस
मन्दिर में और भी अनेक आकर्षण है, कला के कद्रदानों के लिए भी यह जगह
विशेष महत्त्व रखती है. आस्था के साथ कला का संगम कम ही जगह देखने को मिलता
है. मेरा तो मानना है, आप भी एक बार इस मन्दिर में हो ही आइये.
Snake Massage Parlour Story in Hindi
: आज की इस भाग-दौड़ भरी ज़िन्दगी में तनाव और थकान दूर करने का सबसे कारगर
और आसान उपाय है मसाज। लगभग विशव के हर देश में मसाज पार्लर चलते है जहां
कमसिन लड़कियां मसाज करती है। लेकिन पिछले 2-3 सालों में कुछ देशों खासकर
इंडोनेशिया में ऐसे मसाज पार्लर खुले है जहां मसाज लड़कियां नहीं बल्कि सांप
और अजगर करते है। शायद आप एक बार इस पर विश्वास न करे लेकिन यह हकीकत है। इन मसाज पार्लर
में कस्टमर के शरीर पर कई अलग-अलग प्रजाति के सांप और अजगर छोड़ दिए जाते
है हालांकि ये सारे सांप विष हीन होते है। इनमे छोटे से लेकर बड़े तक हर
आकार के सांप होते है। ये सांप कस्टमर के सारे शरीर पर इधर से उधर रेंगते
रहते है जिससे की कस्टमर के पुरे शरीर की मसाज हो जाती है। इन मसाज पार्लर के संचालको और कस्टमरों का कहना है की यह तरीका लड़कियों
से मसाज करवाने की तुलना में ज्यादा कारगार है। इस तरह से मसाज करवाने से
तनाव पल भर में दूर हो जाता है तथा शरीर को भी आराम मिलता है।
साँपों से मसाज करवाने का यह तरीका अब बहुत तेज़ी से लोकप्रिय हो रहा है
और हो सकता है की निकट भविष्य में हमे अपने देश में भी इसी तरह का कोई
पार्लर देखने को मिले। तब तक आप चाहे तो आप इंडोनेशिया जाकर स्नेक मसाज करवा सकते है बशर्तें की आपको स्नेक फोबिया नहीं हो।
Most Cruel Wives Stories in Hindi
कैथरीन नाइट (Katherine Knight)
2000 में कैथरीन ने अपने एक्स हसबैंड जॉन चार्ल्स थॉमस प्राइस पर कसाई वाले चाकू से 37 बार हमला किया।
उसकी बॉडी से स्किन खरोंचकर अपने लॉउन्ज रूम में मीट हुक में टांग दिया।
सबसे पहले उसने सिर को एक स्टोव में पकाया और सब्जी के साथ पकाकर बच्चों को परोस दिया।
पुलिस ने ऐसा करते हुए उसे अरेस्ट कर लिया था।
कैथरीन ऑस्ट्रेलिया … [Read more...]
Amazing
Funeral Traditions Story & History In Hindi : मौत के बाद हर धर्म
में इंसानी शरीर का अंतिम संस्कार करने को कहा गया है। लगभग सभी धर्म और
संप्रदाय में इसकी विधि अलग- अलग है। मुख्यत: पूरी दुनिया में मौत के बाद
शरीर को खत्म करने के दो मुख्य तरीके हैं। पहला दफन करना दूसरा दाह संस्कार
करना। इसके अलावा ममी बनाकर रखना, उबालकर कंकाल बनाना, गुफा में रखना, जल
दाग देना, पशु-पक्षियों के लिए रख छोड़ना … [Read more...]
Dangerous
mating rituals of animals in Hindi : इंसान हो या जानवर, हर किसी को अपनी
पीढ़ी या प्रजाति आगे बढ़ाने के लिए साथी के साथ रिश्ता बनाने की जरूरत
पड़ती ही है। लेकिन कुछ जानवरों की संभोग की प्रक्रिया ऐसी होती है कि सुन
कर आप सिहर जाएंगे। दोनों में किसी एक की जान तक चली जाती है।
1. क्वोल (Quolls) :
क्वोल नाम का यह नर जानवर ज्यादा से ज्यादा मादा जानवर के साथ संभोग करने
की कोशिश करता है। … [Read more...]
Jawan
hone se judi 10 dardnak parampara : दुनिया के विभिन्न देशों की
संस्कृति, परंपराएं और रीति-रिवाज अनोखे हैं। लेकिन इन्हीं परंपराओं के बीच
कुछ ऐसे रीति-रिवाज भी प्रचलित हैं, जो बेहद क्रूर हैं। इनमें से एक है
पुरुषों को अपनी 'मर्दानगी' साबित करना। कई देशों में आज भी पुरुष को समाज
में अपना प्रमुख स्थान बनाने के लिए स्वयं को शक्तिशाली दिखाना पड़ता है।
इसके लिए ये विचित्र तरीके अपनाने पड़ते हैं।कई … [Read more...]
यदि
आप खुद को संक्रमण या जीवाणुओं से बचाना चाहते हैं, तो संभोग के पहले और
बाद में कुछ स्वच्छता नियमों का पालन जरुर करें। नीचे दिये गए बेहद जरुरी
हाइजीन नियम पुरुषों और महिलाओं दोनों पर लागू होते हैं। इससे पहले की आपके
मन में प्यार की उमंग जागे, बेहतर होगा कि आप अपने प्राइवेट पार्ट्स को
अच्छी प्रकार से साफ-सुथरा कर लें।
अगर आपको पता है कि के जनांगो पर घाव या दाने निकले हुए हैं, तो बेहतर होगा
… [Read more...]
जिंदगी
में पैसा कमाने के तरीके ने सबकुछ पलट कर रख दिया है। लोगों का लाइफस्टाइल
बदल गया, उनकी लाइफ पहले से कहीं ज्यादा फ़ास्ट हो गई। उनकी फूड हैबिट भी
साथ-साथ बदलती गई और इस चक्कर में उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया। ये बात मजाक
नहीं है, बदलते लाइफस्टाइल के कारण पुरूष, इन दिनों बिस्तर पर अपने पार्टनर
के साथ बेहतर परफॉर्म नहीं कर पाते हैं। जिसके कारण महिलाओं को गर्भधारण
करने में परेशानी होती है। हांलाकि … [Read more...]
बहुत
सारे कपल्स ऐसे हैं जो कि सेक्स के तुरंत बाद एक-दूसरे की तरफ पीठ करके सो
जाते हैं। जबकि वो चाहें तो इन मोमेंट्स को और भी ज्यादा इंजॉय कर सकते
हैं। हम आपको बता रहे हैं 10 ऐसे रोमांटिक ऐक्ट्स के बारे में, जो सेक्स के
बाद के आपके मोमेंट्स में भी ढेर सारा प्यार भर देते हैं...
बेड में ही कुछ खाएं
एक अच्छे सेक्स सेशन के बाद बेड में कुछ खाना इंजॉय करना एक अच्छा आइडिया
है। सेक्स भी वर्कआउट की … [Read more...]
Health
benefits of masturbation in Hindi : अपनी कामुकता पर काबू पाने का एक
कॉमन तरीका है। मैस्टरबेशन एक ऐसा टॉपिक है जिस पर खुलकर बातें नहीं होती
हैं। यह वर्जित टॉपिक है, जिस पर लोग बात करने में शर्म महसूस करते हैं।
इसके ठीक उलट आंकड़े बताते हैं 95 पर्सेंट पुरुष और 89 पर्सेंट महिलाएं
डेली बेसिस पर मैस्टरबेशन करती हैं। मैस्टरबेशन से सेहत पर कोई बुरा असर
नहीं पड़ता है। यदि आप बहुत ज्यादा करते हैं या … [Read more...]
Men's
Top 10 Sex Secrets in Hindi : सेक्स से जुड़े मर्दों के टॉप सीक्रेट - यदि
आप सोचते हैं कि मर्दों में सेक्शुअल रिस्पॉन्स बिल्कुल सिपंल होता है और
उनकी जरूरतें आसानी से पूरी हो जाती हैं तो आप अपने ज्ञान को थोड़ा दुरुस्त
कर लें। मर्दों का सेक्शुअल इंटरकोर्स सिंपल नहीं होता है। फॉक्स न्यूज के
मुताबिक मर्दों और सेक्स के बारे में 10 ऐसी बातें हैं जिन्हें आप नहीं
जानते हैं-
1. ट्रैप्ड स्पर्म … [Read more...]
5
Fear of man about sex and their diagnosis in Hindi : आमतौर पर सेक्शुअली
ऐक्टिव माने जाने वाले मर्द भी कुछ बातों को लेकर परेशान रहते हैं। इस वजह
से कई बार उनकी सेक्शुअल लाइफ में प्रॉब्लम खड़ी हो जाती हैं। सेक्स से
जुड़े मर्दों के 5 सबसे बड़े डर कौन से हैं, आइए डालते हैं एक नजर...
1. पार्टनर को असंतुष्ट छोड़नाः अपने फीमेल पार्टनर को असंतुष्ट छोड़ देने
का डर मर्दें के मन में सबसे ज्यादा है। … [Read more...]
Worst and dirty jobs around the world :
आज हम आपको उन नौकरियों के बारे में बता रहे हैं जो सबसे वाहियात मानी
जाती हैं। दुनिया में जहाँ कई नौकरियां ड्रीम जॉब्स मानी जाती है
वही दुनिया में कई नौकरियां ऐसी भी हैं जिन्हें सबसे वाहियात जॉब कहा जाता
है। इन नौकरियों को कोई नहीं करना चाहता है। इतना हीं नहीं, इस तरह की
नौकरियों को करने के लिए 1000 लोगों में कहीं जाकर 1 कर्मचारी तैयार होता
हे।दुनिया की इन सबसे वाहियात जॉब में सैलरी भी कुछ खास नहीं है। भारत में
इन जॉब को लेकर सैलरी 50 रुपए प्रतिदिन से 500 रुपए प्रतिदिन तक है।
हालांकि, आगे दी गई डर्टी जॉब्स में से कई नौकरियां भारत में उपलब्ध भी
नहीं हैं। विदेशों की बात करें तो इन नौकरियों में सैलरी 500 रुपए से लेकर 5
हजार रुपए प्रतिदिन तक है। हालांकि, विदेशों के हिसाब से ये सैलरी औसत से
भी कम होती है।आपके लिए यकीन करना मुश्किल होगा, लेकिन दुनिया में ये काम
वाकई सबसे घिनौने हैं। इन्हें अगर दुनिया का सबसे बेकार काम कहा जाए तो गलत
नहीं होगा। आज हम अपने पाठकों को दुनिया के कुछ सबसे वाहियात कामों से रूबरू करवा
रहा है। जानें इस काम में मिलती है कितनी सैलरी, कितने लोग करते हैं दुनिया
भर में ऐसे काम.. इन नौकरियों को देखकर आपको यकीन हो जाएगा कि आप
खुशकिस्मत हैं और शायद आप अपने काम से प्यार भी करने लगें। तो ये हैं
दुनिया के सबसे बेकार काम… एलीफैंट शिट इंस्पैक्टर
इन जनाब के काम को समझाने के लिए ये तस्वीर ही काफी है। हाथी के मल का
निरीक्षण करने वाला यह काम कितना कठिन और घिनौना होगा, इसका अंदाज़ा तो आप
स्वयं लगा सकते हैं। ये काम अधिकतर जानवरों पर रिसर्च करने वालें लोग करते
हैं। वहीं, इन जानवरों को पालने वाले लोग भी ये काम करने वालों को नौकरी पर
रखते हैं। कैलीफोर्निया यूनिवर्सिटी के एनिमल साइंस डिपार्टमेंट के
प्रोफेसर ट्रिस बर्गर का कहना है कि जानवरों पर रिसर्च करने वाले लोग अक्सर
ये काम करते हैं। वो पार्टटाइम के लिए दूसरों को भी इसकी पेड सर्विस
प्रोवाइड कराते हैं। पशु का हस्तमैथुन करवाना अक्सर ये काम जानवरों के डाक्टर के कंपाउंडर लोग अपनी मौजूदगी में करवाते
हैं। इजराइल, कुवैत, दुबई जैसे अधिकतर खाड़ी देशों में ऐसी नौकरियां सबसे
ज्यादा मिलती हैं। वहां घोड़ों का सबसे ज्यादा यूज होता है। इस जॉब में
लोगों को हर दिन के 2 हजार रुपए तक मिल जाते हैं। जो लोग विभिन्न तरह के पशुओं पर शोध करते हैं, उन्हें भी शोधकार्यों के लिए
पशुओं के वीर्य की आवश्यकता होती है। कई जगह शोध करने वाले इसे 50 हजार
रुपए तक खरीदते भी हैं। पशुओं की जनन प्रक्रिया और कृत्रिम गर्भाधान के
क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को भी पशुओं के वीर्य की आवश्यकता होती है
और इसके लिए तस्वीर में दिखाया गया तरीका ही काम आता है। यह वाकई काफी
घिनौना तरीका है।
खतरनाक जानवरों के मुंह सर रखना भारत में तो इस तरह की नौकरियां नहीं हैं लेकिन चीन, जापान सहित दुनिया के
कई देशों में एडवेंचरेस जगहों पर और जू में इस तरह की जॉब दी जाती है। इन
नौकरियों में मगरमच्छ जैसे खतरनाक जानवरों के मुंह में खुद को डाल कर लोगों
को एंटरटेन करने का काम करते हैं। इसकी औसत सैलरी 1000 से 2000 रुपए प्रति
दिन होती है। कांख सूंघने की नौकरी –
दुनिया में जहां-जहां परफ्यूम और डियोड्रेंट की कंपनियां हैं उनमें से
अधिकतर कंपनियों में इस तरह की नौकरियां मिलती हैं। हालांकि, भारत में कांख
सूंघने की नौकरी नहीं है। विदेशी में कंपनियां ऐसे लोगों को हायर करती हैं
जो कांख सूंघ कर ये बता सकें कि परफ्यूम या डियोड्रेंट की खुशबू कैसी है।
कितनी देर तक परफ्यूम लोगों को फ्रेश रखेगा। इस जॉब के लिए कंपनियां 1500
रुपए प्रतिदिन तक भुगतान करती हैं। क्या आपने कभी सोचा है कि इन्हें मार्केट में लाने से पहले किस तरह से
इनकी खुशबू की जांच की जाती है? जी हां…डियोड्रेंट या परफ्यूम को बोतलों
में भरने से पहले इंसानी शरीर के बदबूदार अंगों पर लगाकर और उन्हें सूंघकर
जांच की जाती है। इस जॉब में अधिकांशतः इंसान के कांख में डियोड्रेंट
छिड़ककर उसे सूंघा जाता है। आपको अंदाजा हो ही गया होगा कि कांख सूंघकर
डियोड्रेंट की गुणवत्ता बताने वाले की नौकरी कैसी होगी। स्पोर्ट्स शुभंकर – खेल शुभंकर आमतौर पर फैन्स नहीं होते, जो अजीबो-गरीब ड्रेस पहनकर इधर-उधर
भागते रहते हैं। दरअसल इस काम के लिए कर्मचारी रखे जाते हैं और उन्हें
तनख्वाह भी दी जाती है। इस नौकरी को भी दुनिया की सबसे वाहियात नौकरियों
में से एक माना जाता है। भारत में भी कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान शुभंकर रखा
गया था। इनकी सैलरी प्रति गेम 3000 रुपए से लेकर साल के 40 लाख रुपए तक
होती है। शुभंकर की सबसे ज्यादा नौकरी अमेरिका, ब्रिटेन, ब्राजील और चीन
में निकलती है। वॉमेट कलेक्टर (उलटी साफ करने वाला) कुछ खास मौकों पर जैसे एम्यूजमेंट पार्क में राइड के दौरान हम में से सभी
ने कभी न कभी तो उलटी (कै) की ही होगी। लेकिन ज़रा सोचिए, जिनके कंधों पर
उसको साफ करने की जिम्मेदारी होती होगी, उसका क्या हाल होता होगा। फ्रांस,
पेरिस, न्यूयार्क, बीजिंग और सफाई पर खास ध्यान देने वाले देशों के अलग-अलग
शहरों में लोगों को वॉमेट कलेक्टर की जॉब पर रखा जाता है। भारत में ऐसी
जॉब फिलहाल नहीं है। ये जॉब करने वालों हर दिन के 2000 रुपए तक मिल जाते
हैं। बकिंग्म पैलेस में गार्ड की ड्यूटी ब्रिटेन के बकिंग्म पैलेस में गार्ड की ड्यूटी को भी दुनिया की सबसे
वाहियात नौकरियों में शामिल किया गया है। ब्रिटिश आर्मी में भी इसे
दो-कौड़ी की जॉब माना जाता है। इस काम को करने वालों को घंटो बिना हिले,
बिना मुस्कराए, बिना बात किए एक ही जगह खड़े रहना पड़ता है। अगर कोई सैनिक
बोलता, हंसता या अपनी जगह से हिल जाता है तो उसे बेहद सख्त दंड दिया जाता
है। इतना ही नहीं, इस जॉब में दिन में करीब 8 से 10 बार जूतों में पॉलिस
करना पड़ता है। वहीं, दिन के कई घंटे इन गार्ड को अपनी ड्रेस साफ करने और
उसे प्रेस करने में लग जाते हैं। इस जॉब के लिए इन गार्ड को 4000 रुपए
प्रति दिन के मिलते हैं। गटर साफ करना भारत सहित सभी देशों में ये नजारे दिख जाएंगे आपको। गटर साफ करना दुनिया की
सबसे वाहियात नौकरियों माना जाता है। जहां इन नौकरियों के इंडिया में
प्रतिदिन की पगार करीब 50 रुपए से 100 रुपए है वहीं, विदेशों में इसके लिए
लोगों को 1000 रुपए प्रतिदिन तक मिल जाते हैं। ऊंची इमारतों की खिड़कियां साफ करना बहुमंजिली इमारतों के बाहर एक पतली रस्सी के भरोसे खुद को लटकाकर खिड़कियां
साफ करना बेहद जोखिमभरा काम है। दुनिया भर की बड़ी-बड़ी कंपनियों से जुड़ी
हाउस कीपिंग फर्म इस तरह के काम करवाती हैं। इस काम के लिए कर्मचारियों को
1000 रुपए तक दिन भर के मिल जाते हैं। पब्लिक टॉयलेट को साफ करने की जिम्म्मेदारी इस जॉब्स का शुमार भी दुनिया के सबसे गंदे जॉब्स में होता है। Other Interesting Posts-