धेबिया नृत्य बिहार राज्य के भोजपुर क्षेत्र में धेबी समाज में प्रचलित है। यह लोक नृत्य शृंगार प्रधान गीतों से भरा होता है।
- धेबी समाज में यह सामूहिक नृत्य घर परिवार में मांगलिक अवसरों पर किया जाता है।
- यह नृत्य वाद्य यंत्रों के स्वर पर सिर्फ़ धेबी जाति के लोग अपने समूह में विवाह, जन्मोत्सव आदि के मौके पर प्रस्तुत किया करते हैं।
- नर्तक प्रचलित लोक वाद्यों की ताल पर शृंगार रस से परिपूर्ण गीतों के साथ इस नृत्य को प्रस्तुत करते हैं।[1]
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें