रविवार, 30 दिसंबर 2012

फिल्में जो नहीं देखी...तो देखिए!

 रविवार, 30 दिसंबर, 2012 को 15:16 IST तक के समाचार
क्षय,हिंदी फिल्म
साल 2012 में एक लाइन जो बार बार सुनने को मिली वो ये कि सिनेमा बदल रहा है.
जहां एक तरफ सितारों से लैस मसाला फिल्मों ने बॉक्स-ऑफिस पर 100 करोड़ के झंडे गाड़े तो सिनेमा में नई लहर लाने वाली फिल्में जैसे पान सिंह तोमर को भी दर्शकों ने सराहा.
लेकिन आपके अंदर का सिनेमा-प्रेमी अगर फिर भी संतुष्ट नहीं है, तो एक बार नीचे दी गई सूची पर गौर फरमाइए.
'इंडिपेंडेंट' फिल्मों के नाम से पहचान बना रही ये फिल्में सीमित थिएटरों में ही रिलीज हुईं. कुछ तो केवल फेस्टीवल में ही दिखाई गईं, लेकिन जिसने एक बार देखी उसने इस फिल्म का ज़िक्र ज़रूर किया.

शिप ऑफ थिसियस

"शिप ऑफ थिसियस में ऑर्गन ट्रांसप्लांट के मुद्दे को उठाया गया है. बहुत ही फिलोसोफिकल फिल्म है पर फिर भी कहीं पर भी उबाऊ नहीं लगती"
नम्रता जोशी,फिल्म समीक्षक
'शिप ऑफ थिसियस' टीवी सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के लेखक आनंद गांधी द्वारा लिखी और निर्देशित की गई है.
ये बात अलग है कि फिल्म में आपको इस सीरियल की छाप दूर-दूर तक नहीं मिलेगी.
फिल्म समीक्षक नम्रता जोशी के मुताबिक ये फिल्म 2012 की ही नहीं, पिछले 5-6 सालों की बेहतरीन फिल्म में से एक है.
नम्रता कहती हैं, "ये फिल्म एक पौराणिक सवाल को लेकर चल रही है कि अगर शिप के अलग अलग हिस्सों को बदल दिया जाए फिर भी क्या वो वही शिप रहेगी.''
वे कहती हैं, ''फिल्म में ऑर्गन ट्रांसप्लांट के मुद्दे को उठाया गया है. बहुत ही फिलोसोफिकल फिल्म है पर फिर भी कहीं पर भी उबाऊ नहीं लगती."
नम्रता के मुताबिक, फिल्म को बहुत ही अच्छे से शूट किया गया है और फिल्म के निर्माता सोहम शाह भी एक बहुत अच्छी भूमिका में नज़र आएंगे.

क्षय

"क्षय एक बहुत ही रोचक एक्सपेरिमेंट है.फिल्म में रसिका दुग्गल ने मुख्य भूमिका निभाई है और मेरे हिसाब से उन्होंने इस साल का सबसे बढ़िया अभिनय किया है.""
नम्रता जोशी,फिल्म समीक्षक
एक शादीशुदा लड़की को बाज़ार में लक्ष्मी की एक मूर्ति पसंद आ गई. कम पैसे होने के बावजूद मूर्ति को खरीदने का पागलपन लड़की के सिर चढ़ जाता है.
एक लड़की की मनोवैज्ञानिक दशा को दिखाती ये फिल्म कहीं पर भी बोझिल नहीं लगती और आगे क्या होगा, जैसे सवाल के साथ आपको लेकर चलती है.
नम्रता के अनुसार, "क्षय एक बहुत ही रोचक प्रयोग है. फिल्म में रसिका दुग्गल ने मुख्य भूमिका निभाई है और मेरे हिसाब से उन्होंने इस साल का सबसे बढ़िया अभिनय किया है."
ये फिल्म 'ब्लैक एंड व्हाईट' है और इसे किसी बड़े स्टूडियो का सहारा नहीं मिला है.

अन्हे घोड़े दा दान

अगर आप बॉलीवुड में दिखाए जाने वाले पंजाब से अलग हटकर कुछ देखना चाहते हैं तो 'अन्हे घोड़े दा दान' देख सकते हैं. ग्रामीण पंजाब में दलितों के शोषण पर आधारित इस फिल्म का निर्देशन गुरविंदर सिंह ने किया है.
नम्रता के मुताबिक, "ये कोई लंबी-चौड़ी कहानी नहीं है, लेकिन ध्वनि और दृश्यों के माध्यम से दलितों की पीड़ा को जिस तरह दिखाया गया है वो वाकई दिल में एक दर्द पैदा करता है."
59वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में इस फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, छायांकन और सर्वश्रेष्ठ पंजाबी फिल्म का पुरस्कार हासिल किया.

सुपरमैन ऑफ मालेगांव

"मालेगांव के सुपरमेन एक बहुत ही मज़ेदार फिल्म है,बांध के रखने वाली फिल्म है पर साथ ही एक मानवीय पहलू भी दिखाती है कि किस तरह जब कोई बंदा फिल्म बनाने पर आए तो कुछ भी करके सिनेमा बना सकता है"
नम्रता जोशी,फिल्म समीक्षक
सुपरमैन सिर्फ हॉलीवुड में ही नहीं पाए जाते, ये भारत के मालेगांव में भी होते हैं और अपना काम बखूबी करते हैं.
मालेगांव की 'स्पूफ सिनेमा इंडस्ट्री' पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म है 'मालेगांव के सुपरमैन'.
दरअसल मालेगांव जैसी छोटी सी जगह अपनी स्पूफ फिल्में जैसे 'मालेगांव के शोले', 'मालेगांव की शान' के लिए काफी प्रसिद्ध है.
नम्रता की माने तो "ये एक बहुत ही मज़ेदार फिल्म है, बांधकर रखने वाली फिल्म है पर साथ ही एक मानवीय पहलू भी दिखाती है कि किस तरह जब कोई बंदा फिल्म बनाने पर आए तो कुछ भी करके सिनेमा बना सकता है."
नम्रता के अनुसार, "ये फिल्म देखने पर पता चलता है कि किस तरह से कम साधन और बिना किसी तकनीकी मदद के भी मालेगांव अपने ही तरीके का एक सिनेमा रचता है."
ये फिल्म मालेगांव के सुपरमैन के जज़्बे को दिखाती है जिन्हें सिनेमा देखने का ही नहीं बनाने का भी जुनून है.
फिल्म को फायज़ा अहमद खान ने बनाया है.

शाहिद

अनुराग कश्यप, गुनीत मोंगा और सुनील बोहरा द्वारा निर्मित फिल्म 'शाहिद' मानवाधिकार वकील शाहिद आज़मी की सच्ची कहानी पर आधारित है जिनकी मुंबई में हत्या कर दी गई थी.
हंसल मेहता द्वारा निर्देशित इस फिल्म में मुख्य भूमिका राजकुमार यादव ने निभाई है जो इस साल गैंग्स ऑफ वासेपुर और तलाश में भी नज़र आए हैं.
नम्रता बताती हैं, "इस फिल्म में एक मुस्लिम मिडिल क्लास माहौल को बहुत ही अच्छे से रचाया गया है और राजकुमार का अभिनय कमाल का है."
ये फिल्म पूरी तरह इंडिपेंडेंट नहीं है और 2013 में रिलीज की जाएगी.

हंसा

निर्देशक मानव कौल की फिल्म हंसा 2012 की आखिरी रिलीज है. इस फिल्म को फेस्टीवल में दिखाया गया है और इसने काफी पुरस्कार भी बटोरे हैं.
मानव कौल मुंबई थिएटर में काफी सक्रिय हैं और हंसा उनकी पहली फिल्म है.
ये पहाड़ पर रहने वाली एक छोटी बच्ची की कहानी है जो अपने पिता को ढूंढ रही है.
फिल्म समीक्षक नम्रता जोशी का कहना है, "हंसा एक सीधी, अच्छी और सहज कहानी है जो बच्चों के इर्द-गिर्द घूमती है. मुझे लगता है कि साल को विदा कहने का इसे अच्छा तरीका नहीं है."
भारत में जहां हर साल कई फिल्में बनती हैं और उतनी ही तेज़ी से देखी भी जाती हैं, वहां इन इंडिपेंडेंट फिल्मों को दर्शक मिलना क्या वाकई मुश्किल है?

इसे भी पढ़ें

संबंधित समाचार

गुरुवार, 27 दिसंबर 2012

ओसामा का अंत


 गुरुवार, 27 सितंबर, 2012 को 12:02 IST तक के समाचार
अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इसकी पुष्टि की है कि पाकिस्तान के ऐबटाबाद में कार्रवाई के दौरान चरमपंथी संगठन अल क़ायदा के नेता ओसामा बिन लादेन मारे गए.

ऑपरेशन ओसामा

परेशान पाकिस्तान

सेवाएँ

मोटापा: एक वैश्विक समस्या



 मंगलवार, 25 सितंबर, 2012 को 18:51 IST तक के समाचार
दुनियाभर में पिछले तीन दशकों में विकास की राह पर चल रहे देशों में मोटापा एक बड़ी चुनौती बनकर उभरा है.

क्या कहते हैं आंकड़े

मज़बूत अर्थव्यवस्था, बदलते रहन-सहन और खान-पान की आदतों ने भारत को दुनिया में ‘मधुमेह का गढ़’ बना दिया है.
एक शोध के अनुसार भारत में दुबली महिलाओं की संख्या तो घट नहीं रही है उल्टे वज़न बढ़ने की समस्या सामने आ रही है.
भारत में हुए एक शोध में कहा गया है कि बच्चों में वीडियो गेम्स की लत की वजह से मोटोपे का ख़तरा बढ़ रहा है.
  • ब्राज़ील में आर्थिक स्थित सुधरने के साथ ही लोगों में मोटापे की समस्या बढ़ी है जिस पर सरकार बहुत चिंतित है और कई क़दम उठा रही है.

विकास की एक और क़ीमत

  • पिछले कुछ दशकों में चीन की विकास दर तेज़ी से बढ़ी है और संपन्नता आई है. लेकिन इसी अनुपात में बढ़ी है चीन में मोटे लोगों की संख्या.

सेवाएँ