सोमवार, 5 मई 2014

कारगिल युद्ध

प्रस्तुति-- रोहित सिंह बघेल 

कारगिल युद्ध
भारत पाकिस्तान युद्ध का भाग
Indian Army Kargil Victory.jpg

भारतीय सेना की कारगिल में जीत
तिथि मई-जुलाई 1999
स्थान कारगिल ज़िला, जम्मू-कश्मीर, भारत
परिणाम पाकिस्तानी सेना की वापसी;[1] भारत का अपनी भूमि पर पुनः नियंत्रण[2]
क्षेत्रीय
बदलाव
Status quo ante bellum
योद्धा
Flag of भारत भारत Flag of पाकिस्तान पाकिस्तान
सेनानायक
वेद प्रकाश मलिक परवेज़ मुशर्रफ
शक्ति/क्षमता
30,000 5,000
मृत्यु एवं हानि
Indian Official Figures:
  • 527 killed[3][4][5]
  • 1,363 wounded [6]
  • 1 POW
  • 1 fighter jet shot down
  • 1 fighter jet crashed
  • 1 helicopter shot down
Pakistan Military claims
Pakistan Military claims
Indian and Neutral claims
Pakistan Opposition of Kargil War claims
Kargil.map.mr1.png

भारतीय सेना की कारगिल में जीत
कारगिल युध्द भारत और पाकिस्तान के बीच मई और जुलाई 1999 के बीच कश्मीर के करगिल जिले में हुए सशस्त्र संघर्ष का नाम है।
पाकिस्तान की सेना और कश्मीरी उग्रवादियों ने भारत और पाकिस्तान के बीच की नियंत्रण रेखा पार करके भारत की ज़मीन पर कब्ज़ा करने की कोशिश की। पाकिस्तान ने दावा किया कि लड़ने वाले सभी कश्मीरी उग्रवादी हैं, लेकिन युद्ध में बरामद हुए दस्तावेज़ों और पाकिस्तानी नेताओं के बयानों से साबित हुआ कि पाकिस्तान की सेना प्रत्यक्ष रूप में इस युद्ध में शामिल थी। लगभग 30,000 भारतीय सैनिक और करीब 5,000 घुसपैठिए इस युद्ध में शामिल थे। भारतीय सेना और वायुसेना ने पाकिस्तान के कब्ज़े वाली जगहों पर हमला किया और धीरे-धीरे अंतर्राष्ट्रीय सहयोग से पाकिस्तान को सीमा पार वापिस जाने को मजबूर किया। यह युद्ध ऊँचाई वाले इलाके पर हुआ और दोनों देशों की सेनाओं को लड़ने में काफ़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। आणविक शस्त्र बनाने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ यह पहला सशस्त्र संघर्ष था।

परिणाम


द्रास स्थित कारगिल युद्ध स्मृति
पाकिस्तान में इस युद्ध के कारण राजनैतिक और आर्थिक अस्थिरता बढ़ गई और नवाज़ शरीफ़ की सरकार को हटाकर परवेज़ मुशर्रफ़ राष्ट्रपति बन गए। दूसरी ओर भारत में इस युद्ध के दौरान देशप्रेम का उबाल देखने को मिला और भारत की अर्थव्यवस्था को काफ़ी मजबूती मिली। भारतीय सरकार ने रक्षा बजट और बढ़ाया। इस युद्ध से प्रेरणा लेकर कई फ़िल्में बनीं जिनमें एल ओ सी कारगिल, लक्ष्य और धूप मुख्य हैं।

कारगिल का युद्ध क्यों हुआ

पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और सेना प्रमुख करामात के बीच १९९८ के करीब, मतभेद बढ गये थे। करामात की सेवानिवृत्ति के पश्चात किसे सेना प्रमुख बनाया जाय इस बात पर भी बहस चल रही थी। नवाज़ शरीफ ने एक आमसभा में उनके उपर टीका-टिप्पणी की, इस बात से गुस्सा होकर करामात ने सेना प्रमुख पद से इस्तीफा दे दिया। नवाज शरीफ ने जनरल परवेज़ मुशर्रफ को सेना प्रमुख के पद पर नियुक्त किया।

करगिल युद्ध

कारगिल युद्ध भारत और पाकिस्तान के बीच मई और जुलाई 1999 के बीच कश्मीर के करगिल जिले में हुए सशस्त्र संघर्ष का नाम है। पाकिस्तान की सेना और कश्मीरी उग्रवादियों ने भारत और पाकिस्तान के बीच की नियंत्रण रेखा पार करके भारत की ज़मीन पर कब्ज़ा करने की कोशिश की। पाकिस्तान ने दावा किया कि लड़ने वाले सभी कश्मीरी उग्रवादी हैं, लेकिन युद्ध में बरामद हुए दस्तावेज़ों और पाकिस्तानी नेताओं के बयानों से साबित हुआ कि पाकिस्तान की सेना प्रत्यक्ष रूप में इस युद्ध में शामिल थी। लगभग 30,000 भारतीय सैनिक और करीब 5,000 घुसपैठिए इस युद्ध में शामिल थे। भारतीय सेना और वायुसेना ने पाकिस्तान के कब्ज़े वाली जगहों पर हमला किया और धीरे-धीरे अंतर्राष्ट्रीय सहयोग से पाकिस्तान को सीमा पार वापिस जाने को मजबूर किया। यह युद्ध ऊँचाई वाले इलाके पर हुआ और दोनों देशों की सेनाओं को लड़ने में काफ़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। आणविक शस्त्र बनाने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ यह पहला सशस्त्र संघर्ष था।
पाकिस्तान में इस युद्ध के कारण राजनैतिक और आर्थिक अस्थिरता बढ़ गई और नवाज़ शरीफ़ की सरकार को हटाकर परवेज़ मुशर्रफ़ राष्ट्रपति बन गए। दूसरी ओर भारत में इस युद्ध के दौरान देशप्रेम का उबाल देखने को मिला और भारत की अर्थव्यवस्था को काफ़ी मजबूती मिली। भारतीय सरकार ने रक्षा बजट और बढ़ाया। इस युद्ध से प्रेरणा लेकर कई फ़िल्में बनीं जिनमें एल ओ सी कारगिल, लक्ष्य और धूप मुख्य हैं।

कारगिल का युद्ध क्यों हुआ

पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और सेना प्रमुख करामात के बीच १९९८ के करीब, मतभेद बढ गये थे। करामात की सेवानिवृत्ति के पश्चात किसे सेना प्रमुख बनाया जाय इस बात पर भी बहस चल रही थी। नबाब शरीफ ने एक आमसभामें अपने उपर टीका-टिप्पणी की इस बात से गुस्सा होकर करामात ने सेना प्रमुख पद से इस्तिफा दे दिया। नवाज शरीफ ने जनरल परवेझ मुशर्रफ को सेना प्रमुख के पद पर नियुक्त किया।

सियाचिन का बदला

एक अनियंत्रित सीमारेखा

गुप्तचर विभाग की असफलता

चीन की छुपी चाल

सूचना-युद्ध

सन्दर्भ

  1. "Pakistani opposition presses for Sharif's resignation". Wsws.org. 1999-08-07. अभिगमन तिथि: 2012-06-15.
  2. "Cover Story: Kargil War- Pakistan: Face-Saving Retreat". India-today.com. 1999-07-26. अभिगमन तिथि: 2012-06-15.
  3. Government of India site mentioning the Indian casualties, Statewise break up of Indian casualties statement from Indian Parliament
  4. "Breakdown of casualties into Officers, JCOs, and Other Ranks". Parliament of India Website. अभिगमन तिथि: 2009-05-20.
  5. "Complete Roll of Honour of Indian Army's Killed in Action during Op Vijay". Indian Army. Archived from the original on December 22, 2007. अभिगमन तिथि: 2009-05-20.
  6. "Official statement giving breakdown of wounded personnel". Parliament of India Website. Archived from the original on February 16, 2008. अभिगमन तिथि: 2009-05-20.
  7. "Musharraf claims Kargil was a big success militarily for Pak". Greater Kashmir. February 1, 2013. अभिगमन तिथि: April 6, 2013.
  8. "Musharraf now has Pak’s Kargil toll: 357". indianexpress.com. 7 Oct 2006. अभिगमन तिथि: February 2, 2013.
  9. "Kargil probe body had sought Musharraf’s court martial". thenews.com. अभिगमन तिथि: February 2, 2013.
  10. "Pak quietly names 453 men killed in Kargil war". November 18, 2010. अभिगमन तिथि: April 6, 2013.
  11. सन्दर्भ त्रुटि: <ref> का गलत प्रयोग; tribpow नाम के संदर्भ में जानकारी नहीं है।
  12. Ashok Kalyan Verma, Major General. Kargil: Blood on the Snow. प॰ 126.
  13. "The Kargil (Kashmir) War, May-July 1999". laits.utexas.edu. अभिगमन तिथि: February 2, 2013.
  14. "Tortured Kargil martyr's parents want justice for war crime". indiatimes.com. Nov 28, 2012. अभिगमन तिथि: February 2, 2013.
  15. Rodrigo Tavares (2006). Understanding regional peace and security. Göteborg University , Original from Northwestern University. आई॰ऍस॰बी॰ऍन॰ 9187380676. Page 297
  16. "Pervez Musharraf 'crossed LoC before Kargil war'; V K Singh praises ex-Pak army chief's 'courage'". February 1, 2013.
  17. "Pakistan Army admits to Kargil martyrs". NDTV. अभिगमन तिथि: 2010-11-19.
  18. "Over 4,000 soldiers killed in Kargil: Sharif". The Hindu. अभिगमन तिथि: 17 January 2013.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें