गुरुवार, 27 दिसंबर 2012

मोटापा: एक वैश्विक समस्या



 मंगलवार, 25 सितंबर, 2012 को 18:51 IST तक के समाचार
दुनियाभर में पिछले तीन दशकों में विकास की राह पर चल रहे देशों में मोटापा एक बड़ी चुनौती बनकर उभरा है.

क्या कहते हैं आंकड़े

मज़बूत अर्थव्यवस्था, बदलते रहन-सहन और खान-पान की आदतों ने भारत को दुनिया में ‘मधुमेह का गढ़’ बना दिया है.
एक शोध के अनुसार भारत में दुबली महिलाओं की संख्या तो घट नहीं रही है उल्टे वज़न बढ़ने की समस्या सामने आ रही है.
भारत में हुए एक शोध में कहा गया है कि बच्चों में वीडियो गेम्स की लत की वजह से मोटोपे का ख़तरा बढ़ रहा है.
  • ब्राज़ील में आर्थिक स्थित सुधरने के साथ ही लोगों में मोटापे की समस्या बढ़ी है जिस पर सरकार बहुत चिंतित है और कई क़दम उठा रही है.

विकास की एक और क़ीमत

  • पिछले कुछ दशकों में चीन की विकास दर तेज़ी से बढ़ी है और संपन्नता आई है. लेकिन इसी अनुपात में बढ़ी है चीन में मोटे लोगों की संख्या.

सेवाएँ

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें