मुक्त ज्ञानकोष विकिपीडिया से
एक प्राकृतिक आपदा एक प्राकृतिक जोखिम (natural hazard) का ही परिणाम है (जैसे की ज्वालामुखी विस्फोट (volcanic eruption), भूकंप, या भूस्खलन (landslide)) जो कि मानव गतिविधियों को प्रभावित करता है.मानव दुर्बलताओं को उचित योजना और आपातकालीन प्रबंधन (emergency management)
का आभाव और बढ़ा देता है, जिसकी वजह से आर्थिक, मानवीय और पर्यावरण को
नुकसान पहुँचता है.परिणाम स्वरुप होने वाली हानि निर्भर करती है जनसँख्या
की आपदा को बढ़ावा देने या विरोध करने की क्षमता पर, अर्थात उनके लचीलेपन
पर.[1] ये समझ केंद्रित है इस विचार में: "जब जोखिम और दुर्बलता (vulnerability) का मिलन होता है तब दुर्घटनाएं घटती हैं".[2]
जिन इलाकों में दुर्बलताएं निहित न हों वहां पर एक प्राकृतिक जोखिम कभी भी
एक प्राकृतिक आपदा में तब्दील नहीं हो सकता है, उदहारण स्वरुप, निर्जन
प्रदेश में एक प्रबल भूकंप का आना.बिना मानव की भागीदारी के घटनाएँ अपने
आप जोखिम या आपदा नहीं बनती हैं, इसके फलस्वरूप प्राकृतिक शब्द को विवादित बताया गया है.[3]अनुक्रम[छुपाएँ] |
[संपादित करें] प्राकृतिक खतरे
प्राकृतिक जोखिम किसी ऐसी घटना के घटने की सम्भावना को कहते हैं जिससे मनुष्यों अथवा पर्यावरण पर नकारात्मक प्रभाव पर सकता हो.कई प्राकृतिक खतरे आपस में सम्बंधित हैं, जैसे की भूकंप सूनामी ला सकते हैं, सूखा (drought) सीधे तौर पर अकाल (famine) और बीमारियाँ पैदा करता है.खतरे और आपदा के बीच के विभाजा का एक ठोस उदहारण ये है की 1906 में सैन फ्रांसिस्को में आया भूकंप (1906 San Francisco earthquake) एक आपदा थी, जबकि कोई भी भूकंप एक तरह का खतरा है.फलस्वरूप भविष्य में घट सकने वाली घटना को खतरा कहते हैं और घट चुकी या घट रही घटना को आपदा.[संपादित करें] प्राकृतिक आपदा
[संपादित करें] भूमि चालन से होने वाली आपदाएं
[संपादित करें] हिमस्खलन
. उल्लेखनीय हिम्स्खालनों में शामिल हैं:- 1910 का वेलिंगटन हिमस्खलन (Wellington avalanche)
- 1954 का ब्लोंस हिमस्खलन (1954 Blons avalanches)
- 1970 का अन्काश भूकंप (1970 Ancash earthquake)
- 1999 का गाल्तुर हिमस्खलन (Galtür Avalanche)
- 2002 का कोल्का-कर्मादों का ठोस बरफ स्खलन (Kolka-Karmadon rock ice slide)
[संपादित करें] भूकंप
हाल के दिनों के कुछ सबसे महत्वपूर्ण भूकम्पों में शामिल हैं:- 2004 में हिंद महासागर में आया भूकंप इतिहास में दर्ज भूकम्पों में दूसरा सबसे बड़ा है, जिसका परिमाण 9.3 दर्ज है.इस भूकंप के कारण आई भीषण सूनामी में कम से कम 229000 की जानें गयीं थीं.
- 2005 में कश्मीर में आये भूकंप (2005 Kashmir earthquake) का माप 7.7-7.6 था और इसके कारण पाकिस्तान में 79000 जानें गयीं थीं.
- 7.7 परिमाण वाला जुलाई 2006 में आया जावा भूकंप, जिसके कारण भी सूनामी आई थी.
- मई 12, 2008 सिचुआन भूकंप, जिसका परिमाण 7.9 था, चीन के सिचुआन प्रान्त में आया था.मई 27, 2008 तक मरने वालों की संख्या 61150 थी.
- जुलाई 29, 2008 चिनो हिल्स भूकंप (2008 Chino Hills Earthquake), जिसका परिमाण 5.4 था, चिनो हिल्स, कैलिफोर्निया में आया था.ikshit has made a device called earthquater which can stop earthquake
[संपादित करें] लहर्स
टाँगिवाई आपदा (Tangiwai disaster) लहर (lahar) का एक उत्कृष्ट उदहारण है, ऐसा की एक था जिसने अर्मेरो, कोलंबिया (Colombia) में लगभग 23000 लोगों को 1985 के नेवादो डेल रुइज़ (Nevado del Ruiz) के विस्फोट के दौरान मौत के घाट उतर दिया था.[संपादित करें] भूस्खलन एंवं मिटटी का बहाव
कैलिफोर्निया में भारी बारिश के बाद ये काफ़ी नियमित रूप से होते हैं.[संपादित करें] ज्वालामुखीय ईरप्शन
- ज्वालामुखी के फटने या पत्थरों के गिरने से होने वाला ईरप्शन अपने आप में एक आपदा हो सकते हैं, लेकिन इनके कई सारे प्रभाव जो की ईरप्शन के बाद हो सकते हैं वो भी मानव जीवन के लिए हानिकारक हैं.
- लावा (Lava), जिसके अन्दर अत्यन्त गरम पत्थरों का समावेश होता है, किसी ज्वालामुखी के ईरप्शन के दौरान उत्पन्न होता है.इसके कई अलग प्रकार हैं, जो की या तो भुरभुरे (जैसे की a`a (a`a)) या चिपचिपे (जैसे की pahoehoe (pahoehoe)) हो सकते हैं.ज्वालामुखी से निकलने के बाद ये रास्ते में आने वाले भवनों और पौधों को नष्ट कर देता है.
- ज्वालामुखीय राख (Volcanic ash) - आमतौर पर जिसका अर्थ है ठंडी राख - आस पास के वातावरण में एक घना कोहरा बन कर बस सकती है.जल के साथ मिश्रण करने पर ये एक ठोस पदार्थ में तब्दील हो सकती है.उचित मात्र में इकठ्ठा होने पर इसके वजन से छतें ढह सकती हैं, लेकिन कम मात्रा में भी यदि साँस के साथ अन्दर लिया जाए तो ये बीमारी पैदा कर सकती है.चूँकि इस राख में ग्राउंड ग्लास जैसी विशेषताएं होती हैं, इसलिए ये चलते पुर्जों जैसे की इंजन में घर्षण से होने वाले नुकसान पैदा कर सकती है.
- विशालकाय ज्वालामुखी (Supervolcano): टोबा तबाही के सिद्धांत (Toba catastrophe theory) के अनुसार 70 से 75 हजार वर्ष पहले टोबा झील (Lake Toba) में एक विशालकाय ज्वालामुखीय घटना घटित हुई थी जिसने मानव जनसँख्या को घटा कर 10000 अथव 1000 प्रजनन लायक जोडों तक ही सीमित कर दिया था, इसकी वजह से मानव विकास में अड़चन पैदा हो गई थी.विशालकाय जलामुखी से मुख्य खतरा उसके द्वारा उत्पन्न रख के विशाल बदल से होता है, जो कई वर्षों तक जलवायु और तापमान पर विनाशकारी वैश्विक असर डालते हैं.
- पाय्रोक्लास्टिक प्रवाह (Pyroclastic flows) गर्म ज्वालामुखीय राख से बने होते हैं जो ज्वालामुखी के ऊपर एकत्र होती रहती है, जब तक की स्वंयम के बोझ तले ये गिर नहीं जाती है, उसके बाद ये बहुत तेज़ी से पर्वत से नीचे आती है और अपने मार्ग में आने वाली प्रत्येक वस्तु को जला देती है.ऐसा मन जाता है की पोम्पी एक पाय्रोक्लास्टिक प्रवाह के कारन ही तबाह हुआ था.
- लहर, जिनका की ऊपर वर्णन किया जा चुका है, ज्वालामुखीय ईरप्शन के कारन पैदा हो सकती हैं.
[संपादित करें] जलीय आपदाएं
[संपादित करें] बाढ़
कुछ सबसे उल्लेखनीय की बाढ़ों में शामिल हैं:- चीन की ह्वांग ही (पीली नदी) में अक्सर बाढ़ आती है.1931 में आई भीषण बाढ़ (Great Flood of 1931) में 800000 से 4000000 के बीच मौतें हुईं थीं.
- अमरीका के इतिहास में 1993 की भीषण बाढ़ (Great Flood of 1993) अब तक की सबसे महँगी बाढ़, आर्थिक दृष्टि से रही है.
- 1998 यांग जी नदी की बाढ़ (1998 Yangtze River Floods), ये भी चीन में ही, नें 140 लाख लोगों को बेघर कर दिया था.
- 2000 मोज़ाम्बिक बाढ़ (2000 Mozambique flood) नें देश के अधिकांश हिस्से को तीन हफ्ते तक ढक के रक्खा था, जिसकी वजह से हजारों मौतें हुईं और वर्षों के लिए देश को तबाह हो गया.
- भोला चक्रवात (Bhola Cyclone) जो पूर्वी पाकिस्तान (East Pakistan) से टकराया था(जो की आज का बांग्लादेश है)
- नीना तूफ़ान (Typhoon Nina) जो चीन से 1975 में टकराया था.
- ट्रोपिकल आंधी एलिसन (Tropical Storm Allison) जो हूस्टन , टैक्सस से 2001 में टकराई थी.
- कैटरिना तूफ़ान, जिसने न्यू ओरलेंस के अधिकांश भाग को पानी में डुबो दिया था, 2005 में आया था.
[संपादित करें] लिम्निक ईरप्शन
न्योस झील (Lake Nyos) के लिम्निक ईरप्शन से निकलने वाली गैसों से एक गाय का दम घुंट गया]]. लिम्निक ईरप्शन (limnic eruption) तब होते हैं जब अचानक ही एक गहरे पानी की झील से CO2 गैस निकलने लगती है, इससे वन्य जीवन, पशुओं और मनुष्यों के दम घुंटने का खतरा बढ़ जाता है.इस प्रकार का रिसाव से झील में सूनामी भी आ सकती है क्योंकि उठती हुई CO2 गैस जल को विस्थापित करती है.वैज्ञानिकों का मानना है की भूस्खलन (landslides), ज्वालामुखीय गतिविधी या विस्फोट एक रिसाव का कारण हो सकते हैं.आज तक केवल दो लिम्निक रिसाव देखे और दर्ज किए गए हैं.- 1984 में कैमरून (Cameroon) में मोनोउन झील (Lake Monoun) के लिम्निक रिसाव में आसपास के ३७ लोग मरे गए थे.
- न्योस झील (Lake Nyos) के करीब 1986 में एक काफी बड़े रिसाव से 1700 और 1800 के बीच लोग श्वास रुकने (asphyxiation) से मर गए थे.
[संपादित करें] सूनामी
सूनामी समुद्र के अंदर आये भूकंप के द्वारा भी पैदा हो सकती है, जैसी की आओ नांग (Ao Nang), थाईलैंड में आई थी हिंद महासागर में 2004 आए भूकम्प के कारण, या फ़िर भूस्खलन के द्वारा भी जैसी की अलास्का की लीतुया खाडी (Lituya Bay) में आयी थी.- आओ नैंग (Ao Nang), थाईलैंड (2004).2004 के हिंद महासागर के भूकंप ने इस स्थान पर सूनामी और तबाही लायी थी.
- लीतुया खाडी (Lituya Bay), अलास्का (१९५३).लिखावट में पैरा तीन (3) को देखें एक अति विशाल सूनामी (mega-tsunami) यहाँ आई थी, अब तक दर्ज की गई सबसे बड़ी.
[संपादित करें] मौसमी आपदायें
[संपादित करें] बर्फानी तूफ़ान
अमेरिका के महत्त्वपूर्ण बर्फानी तूफ़ान (blizzard) हैं:- 1888 का महान बर्फानी तूफ़ान (Great Blizzard of 1888)
- स्कूलहॉउस बर्फानी तूफ़ान (Schoolhouse Blizzard) उसी वर्ष पहले का
- इस युद्धविराम दिवस बर्फानी तूफान (Armistice Day Blizzard) 1940 में
- इस सदी का तूफान (Storm of the Century) 1993 में
[संपादित करें] सूखा
सर्वविदित ऐतिहासिक सूखे (drought) इस प्रकार हैं:- 1900 भारत, 250000 और 325 लाख के बीच की मौत हो गई.
- 1921-22, सोवियत संघ (Soviet Union), जिसमें अधिक 50 लाख से अधिक सूखे की वजह से हुई भुखमरी से मर गए.[4]
- 1928-30, उत्तर पश्चिम चीन, अकाल से 30 लाख से अधिक लोगों की मौत का कारण बनी.
- 1936 और 1941, सिचुआन प्रांत, चीन, क्रमशः 50 लाख और 25 लाख की मौत हुई.
- 2006 तक पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया, न्यू साउथ वेल्स, विक्टोरिया और क्वींसलैंड (ऑस्ट्रेलिया के राज्य ) लगभग पाँच से दस वर्षों से सूखे की स्थिति से गुजर रहे हैं.पहली बार सूखे नें शहरी (urban) आबादी को प्रभावित करना शुरू कर दिया है.
- 2006 में, सिचुआन प्रांत, चीन , ने आधुनिक समय के अपने सबसे बुरे सूखे का अनुभव किया, जहाँ लगभग 80 लाख लोग और ७० लाख पशु पानी की कमी झेल रहे हैं.
[संपादित करें] ओलावृष्टि
एक विशेष रूप से हानिकारक ओलावृष्टि म्यूनिख (Munich), जर्मनी में अगस्त 31 (August 31), 1986 को आई जिसने हजारों पेंड़ गिरा दिए और लाखों डॉलर के बीमे (insurance) के दावे करवाए.[संपादित करें] ताप लहर
हाल के इतिहास में सबसे बुरी गर्मी की लहर यूरोप की 2003 की ताप लहर (European Heat Wave of 2003) थी.[संपादित करें] चक्रवाती तूफ़ान
तूफान (Hurricane), उष्णकटिबंधीय चक्रवात (tropical cyclone), और आँधी (typhoon)एक ही तरह की घटना के लिए अलग अलग नाम हैं: एक चक्रवाती तूफान (storm) व्यवस्था जो महासागरों के ऊपर बनती है.अब तक का सबसे भीषण हरिकेन तूफ़ान था १९७० का भोला चक्रवात (1970 Bhola cyclone); एटलांटिक का सबसे भीषण हरिकेन था १९७० का महान हरिकेन तूफ़ान (Great Hurricane of 1780), जिसने मार्टीनिक, सेंट युस्तेतियुस (St. Eustatius) और बारबाडोस को तबाह कर दिया था .एक और उल्लेखनीय तूफान है तूफान कैटरीना , संयुक्त राज्य अमेरिका के खाड़ी तट (Gulf Coast of the United States) को 2005 में तबाह कर दिया था.[संपादित करें] आग
जंगल की आग (Wildfire) एक ऐसी अनियंत्रित आग को कहते हैं जो वन्य प्रदेश (wildland) को जला देती है.इसके सामान्य कारण तो हैं बिजली गिरना (lightning) और सूखा (drought) परन्तु इसे मानव की लापरवाही और आगजनी (arson) द्वारा भी शुरू किया जा सकता है.ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों और वन्य जीवन (wildlife) के लिए ये खतरा उत्पन्न करती हैं.[संपादित करें] स्वास्थ्य और रोग
[संपादित करें] महामारी
महामारी (epidemic) एक छूट की बीमारी के फैलने को कहते हैं जो की मानव आबादी में बहुत तेजी से फिलती है.यदि महामारी विश्वभर में फ़ैल जाए तो उसे विश्वमारी (pandemic) कहते हैं.इतिहास भर में महामारियों के अनेकों वर्णन आते रहे हैं,जैसे की काली मौत (Black Death).पिछले सौ वर्षों की महत्त्वपूर्ण विश्व्मारियों में शामिल हैं:- 1918 की स्पैनिश फ्लू (Spanish flu) विश्वमारी जिससे दुनिया भर में अनुमानतः 5 करोड़ लोग मर गए थे.
- 1957-58 एशियाई फ्लू (Asian flu) विश्वमारी जिसमें लगभग 10 लाख लोग मर गेर थे.
- 968-69 हांगकांग फ्लू (Hong Kong flu) विश्वमारी
- २००२-3 सार्स (SARS) महामारीविश्वमारी
- एड्स महामारी, 1959 में शुरू
- एक्सडीआर(XDR) टीबी (XDR TB), तपेदिक का एक प्रकार है जिसपे की दवाईयों का इलाज का कोई प्रभाव नहीं है.
- मलेरिया जो अनुमानतः प्रति वर्ष 15 लाख लोगों की मौत का कारण बनता है.
- एबोला रक्तस्रावी ज्वर (Ebola hemorrhagic fever)है, जिसने अनन्य प्रकोपों (outbreak) में अफ्रीका में सैकडों जानें ली हैं.
[संपादित करें] अकाल
आधुनिक काल में अकाल नें सबसे अधिक उप सहारा अफ्रीका (Sub-Saharan Africa) को चपेट में लिया है, हालाँकि मरने वालों की संख्या २०वीं शताब्दी का एशियायी अकालों की तुलना में काफी कम है.[संपादित करें] अंतरिक्ष
[संपादित करें] प्रभाव डालने वाली घटनाएँ
आधुनिक समय की अत्यधिक प्रभावी घटनाओं में जून 1908 की तुंगुस्का घटना (Tunguska event).[संपादित करें] सौर भड़काव
जब सूरज अचानक सामान्य से अधिक सौर विकिरण (solar radiation) छोड़ने लगे तो इस घटना को सौर भड़काव (solar flare) कहते हैं.कुछ ज्ञात सौर भड़कावों में शामिल हैं:- एक X20 (X20) घटना अगस्त 16 (August 16)1989
- इसी तरह की एक और चमक अप्रैल 22001
- सबसे शक्तिशाली सौर चमक 4 नवम्बर 2003 को दर्ज की गई थी, अनुमानतः X40 और X50 का बीच में.
- ऐसा माना जाता है की पिछले 500 वर्षों की सबसे शक्तिशाली चमक सितम्बर 1859 में हुई थी.
[संपादित करें] स्रोत
- ↑ G. Bankoff, G. Frerks, D. Hilhorst (eds.) (2003). Mapping Vulnerability: Disasters, Development and People. आई॰ऍस॰बी॰ऍन॰ ISBN 1-85383-964-7.
- ↑ B. Wisner, P. Blaikie, T. Cannon, and I. Davis (2004). At Risk - Natural hazards, people's vulnerability and disasters. Wiltshire: Routledge. आई॰ऍस॰बी॰ऍन॰ ISBN 0-415-25216-4.
- ↑ D. Alexander (2002). Principles of Emergency planning and Management. Harpended: Terra publishing. आई॰ऍस॰बी॰ऍन॰ ISBN 1-903544-10-6.
- ↑ 1900 के बाद से विश्व की सबसे बुरी प्राकृतिक आपदाएं
[संपादित करें] इन्हें भी देखें
[संपादित करें] बाहरी कडियाँ
- तैयार अमेरिका - विभिन्न आपदाओं से बचने के उपायों की जानकारी
- "EM-DAT International Disaster Database". http://www.em-dat.net. अभिगमन तिथि: 2006-11-05. (इसमें शामिल होती हैं देश की जानकारी, आपदाओं की जानकारी और एक आपदा सूचि.)
- "ProjectArcix: Global Disaster Information Portal". http://www.projectarcix.com. (समीक्षाएं, परिणाम, सरकारी और नागरिक प्रतिक्रियां, और अनेकों प्राकृतिक आपदाओं के विषयों का अध्ययन)
- "Pioneering Disaster Risk Index (DRI) Tool (दुनिया के सभी देशों पर महत्वपूर्ण जानकारी)". United Nations Development Programme (UNDP). http://gridca.grid.unep.ch/undp/.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें